चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष का आज पहला दिन राम भक्तों द्वारा निकाला गया भव्य रैली, बाल शाखाओं ने राम लक्ष्मण एवं हनुमान बनकर निकाली गई झांकियां…..

सूरजपुर :- दतिमा मोड़- आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन था जिसमें कई जगह से राम भक्तों द्वारा भव्य रैली निकालकर राम भक्त होने का परचम लहराया गया जिसमें बाल शाखाओं द्वारा मन को मोहित करने वाली राम लक्ष्मण एवं हनुमान बनकर झांकियां प्रस्तुति कर की गई यह भव्य रैली दतिमा चौक से आरंभ होकर ग्राम कुम्दा बस्ती, रामनगर, रामपुर, रनियाडिह सोहागपुर करंजी, होते हुए समस्त ग्रामवासी द्वारा हर्ष उल्लास के साथ यह भव्य रैली निकाला गया यह रैली में बच्चों द्वारा बने गये राम लक्ष्मण एवं हनुमान रैली भर में सभी श्रद्धालुओं एवं राम भक्तों के लिए बना रहा आकर्षण , यह भव्य यात्रा ग्राम पंचायत दतिमा मोड से चालू होकर के रूनीयडीह नर्वदेश्वर मंदिर मैं पूजा अर्चना कर यह यात्रा को सफल बनाते हुए दतिमा में समापन किया गया। प्रमुख रूप से सभी ग्राम पंचायत के समस्त राम भक्त एवं माता बहने उपस्थित होकर एकता का परचम लहराया….।

जिसमें प्रमुख रूप से शामिल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री सत्यनारायण जायसवाल जी, श्री मोतीलाल राजवाड़े जी, राम भक्त श्री राजवंश जी,श्री बोधन राजवाड़े जी,बलवंत सिंह, राहुल जायसवाल, प्रमोद प्रजापति एवं समस्त ग्राम पंचायत वासियों द्वारा यह आयोजन को सफल बनाया गया

कुदरगढ़ महोत्सव 2025 मे होगा वॉलीबॉल टूर्नामेंट, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 तक

29मार्च 2025/, सूरजपुर जिले में हर साल धूमधाम से मनाए जाने वाले कुदरगढ़ महोत्सव 2025 के अंतर्गत इस बार महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन एवं कुदरगढ़ न्यास समिति, जिला सूरजपुर द्वारा किया जा रहा है। इस तरह की प्रतियोगिताएं खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में उत्साह और खेल भावना को मजबूत करेंगी।आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹21,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000, और तृतीय पुरस्कार ₹11,000 रखा गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी

अधिक जानकारी के लिए श्री जगरनाथ गुप्ता मो.8770996414 एवं श्री दिनेश साहू 9131541734,9406100581 से संपर्क कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका के प्रथम एकदिवसीय सूरजपुर प्रवास पर सूरजपुर के प्रशासनिक अधिकारियों कि बैठक, शासन की योजनाओं का भौतिक रूप से मूर्तरूप लेना सबसे अहम : राज्यपाल

*सूरजपुर/27 मार्च 2025/*  छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अपने एक दिवसीय सूरजपुर प्रवास के दौरान जिला संयुक्त कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सर्व विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक ली। राज्यपाल द्वारा कलेक्टर श्री एस जयवर्धन से जिले के प्रशासनिक सेट-अप के साथ साथ जिले की सामान्य जानकारी लेते हुए मीटिंग की शुरुआत की। जिसमें उन्होंने विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जा रहा है इस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की योजना का भौतिक रूप से मूर्तरूप लेना सबसे अहम है। इसके लिए आवश्यक है कि अधिकारी प्रत्येक स्तर पर योजना की समीक्षा करे और यह सुनिश्चित करे कि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों को भौतिक निरीक्षण के साथ साथ नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष बल देने की बात कही।     उन्होंने जल संरक्षण अभियान को प्राथमिकता के साथ जिले में लागू करने की बात कही ताकि पानी की कमी से जुझने वाले क्षेत्र में भूमिगत जल के लेवल को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा जन संरक्षण से संबंधित केंद्र व राज्य शासन की योजनाएं जिसमें जल शक्ति अभियान व अन्य शामिल है, ये सभी शासन की दूरदर्शी योजनाएं है, जिनका उद्देश्य आने वाले भविष्य के लिए सुरक्षा कवच तैयार करना है। बैठक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी  अहम चर्चा की गई। जिसमें पौधा रोपण के पश्चात रोपित पौधो का सर्वाइवल रेट बेहतर हो इस बात पर विशेष फोकस रखने की बात कही गई। उन्होंने ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के सफल कियान्वयन के लिए सभी को अपनी सहभागिता प्रस्तुत करने की बात कही।        कृषि बंधु जैविक खेती की ओर बढ़े व इसके साथ ही जैविक खेती पुर्नविस्थापित हो इसके लिए राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़  की पहचान कृषि से है, इसलिए आवश्यक है कि यहां के कृषक बंधुओं द्वारा की जा रही खेती से उन्होंने लाभ मिले और उनके जीवन में वैल्यू एडिशन हो। उन्होंने उप संचालक कृषि को ज्यादा से ज्यादा मृदा परीक्षण करवाने के निर्देश दिये ताकि कृषक बंधु इस बात से परिचत हो सके कि उन्हें अपने खेत में कौन से पोषक तत्वों की आवश्यकता है और वैज्ञानिक पद्धति के साथ जुड कर वो बेहतर फसल प्राप्त कर सके।    बैठक में बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। जिले के विद्यार्थी, बच्चे व युवक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े और उनका बेहतर भविष्य निर्माण हो इसके लिए उनके सामाजिक और नैतिक पहलुओं पर शैक्षणिक स्थानों को विशेष बल देने का बात कही। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को एनसीसी जैसे कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्देश दिये गये ताकि विद्यार्थी अनुशासन के महत्व को समझे और उनका सर्वांगीण विकास हो। बैठक में पर्यटन स्थलों को लेकर भी चर्चा की गई। जिन्हें योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने के निर्देश दिये गये ताकि अन्य जिले व अन्य राज्य से लोग जिले के पर्यटन स्थल के ओर अकर्षित हो और उनका आवागमन जिले में बढ़े।  ट्रेफिक नियमों को लेकर उन्होंने युद्ध स्तर पर अभियान चलाने व टेªफिक नियमों का कड़ाई से पालन हो इसके निर्देश दिये।          

    बैठक में अन्य महत्पूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तापूर्वक चर्चा विभागवार की गई।

जिसमें में जल-संचयन हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित करना, स्वच्छता के साथ जीवन शैली पर विशेष ध्यान देना, बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित योग/व्यायाम के प्रति लोगों को जागरूक करने, टी.बी. का उन्मूलन, बाल लिंगानुपात के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर को कम किये जाने, बच्चों की शिक्षा, विशेष रूप से श्रम करने वाले बच्चों एवं अनाथ बच्चों पर ध्यान दिये जाने, समुचित पुस्तकालय/वाचनालय की उपलब्धता, स्कूल/कॉलेजों में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के माध्यम से कैम्पेन, मैगजीन, शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों का सतत आयोजन करने, राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण और उनके प्रति गर्व का भाव बढ़ाने एवं परिवार एवं राष्ट्र के महापुरूषों के प्रति सम्मान का भाव, असहाय / परित्यक्त्त वृद्धजनों की सहायता, भिक्षुकों के लिए मन्दिर / गुरुद्वारों एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से उनके रहने-खाने की व्यवस्था करने, ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं के कौशल का उपयोग कर उनकी आय बढ़ाने, स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, नशा / मद्यपान से ग्रसित लोगों के लिए सुधारात्मक उपाय/नशामुक्ति के लिए कार्यक्रम करने, जनजातीय एवं वनवासी क्षेत्रों में शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाओं का विकास तथा इंडियन रेडकॉस सोसायटी जिला शाखा की गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई।   बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, सर्व एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री एस जयवर्धन व एस.पी. प्रशांत सिंह ठाकुर ने उनका आत्मीय स्वागत किया

टेक्नोलॉजी से जुड़े अन्य जानकारी के लिए पढ़े

चैत्र नवरात्र एवं कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारी को लेकर मां बागेश्वरी देवी लोकन्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा तैयारी को लेकर लिया गया बैठक…….

**-आयोजन के सफल संपादन हेतु संबंधितो को दियेआवश्यक दिशा निर्देश छत्तीसगढ़* खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ इन )-:सूरजपुर/26 मार्च 2025/* मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ महोत्सव में चैत्र नवरात्रि एवं कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियों व व्यवस्था के संबंध में पूर्व गृह मंत्री व ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु उपस्थित संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होने अधिकारी-कर्मचारी व आजीवन सदस्यों को मेला व महोत्सव में सौपें गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करने की बात कही। मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन (प्रस्तावित) और महोत्सव की तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम के पूर्व महोत्सव स्थल, मेला स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण कर सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए दो दिवस के अंदर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इस इस बात पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गई। मीडिया संवाद एवं मीडिया प्रबंधन समिति हुआ गठन – ट्रस्ट व महोत्सव में मीडिया ब्रीफ हेतु प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया को फोटो व प्रेस नोट प्रेषित करने अथवा बताने के लिए ट्रस्ट की बैठक में सर्वानुमति से मीडिया के क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करने वाले 14 आजीवन सदस्यों को जोड़कर एक मीडिया संवाद एवं मीडिया प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। जिसमें श्री ओंकार पांडेय जी, श्री सुनील कुमार अग्रवाल, श्री प्रवेश गोयल, श्री बलराम सोनी, श्री प्रदीप नारायण द्विवेदी, श्री आशीष प्रताप सिंह, श्री संस्कार अग्रवाल, श्री दानी पांडेय, श्री अरुण सिंह, श्री संतोष सिंह, श्री शशांक सिंह, श्री लव कुमार दुबे, श्री प्रियांशु यादव, श्री मोहन राजवाड़े को यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इस दौरान बैठक में पूर्व मेला अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर प्रताप सिंह, श्री बाबूलाल अग्रवाल चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, वरिष्ठ आजी.सदस्य, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री सुभाष गोयल, श्री सुरेश गोयल, श्री ओंकार पांडेय वाइस चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आजी.सदस्य श्री राजेश तिवारी, श्री बलराम सोनी, श्री राकेश पांडेय, श्री संस्कार अग्रवाल, श्री आशीष प्रताप सिंह, श्री दानी पांडेय, श्री लोकेश गुर्जर, श्री सिद्धार्थ सिंह बघेल, श्री अभय सिंह, श्री अमन प्रताप सिंह, श्री अभय गुप्ता, श्री प्रशांत अग्रवाल, संजय यादव, श्री हेमंत गुर्जर, श्री हिमेंद्र गुर्जर, श्री रंजन सोनी सहित जिला कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, जिला सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, डीएफओ श्री कमल पंकज, एसडीएम श्री सागर राज सिंह, एसडीओपी, तहसीलदार, रेंजर इत्यादि व ट्रस्ट के आजीवन सदस्यगण उपस्थित रहे।

सबसे तेज खबरों के साथ हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यह लिंक को क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/Kd4ofeySpwoB5ftcW7g0aY

अन्य जानकारी पढ़े….

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदिनी साहू ने किया पीएम आवास का समीक्षा निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश……..

छत्तीसगढ़/ सूरजपुर -खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ ):> प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने, नए आवास स्वीकृति करने, छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का आवास प्लस में नाम जोड़ने तथा 30 मार्च को नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासो में लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है। इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने जिला पंचायत सभा कक्ष में जनपद पंचायत ओडगी, प्रतापपुर एवं प्रेमनगर की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में वर्ष 2016 से 2023 तक स्वीकृत 37 हजार 568 आवासों में से 35 हजार 557 आवास पूर्ण हो चुके है। शेष बचे आवासों को जल्द पूर्ण करने एवं कभी नहीं बन सकने वाले आवासों को 30 मार्च तक भारत सरकार द्वारा पोर्टल पर एंट्री करने का विकल्प प्रदाय किया गया है। ताकि आगे की कार्यवाही पूर्ण हो सके।जिला पंचायत सीईओ ने वर्ष 2024-25 में 25 हजार 517 आवासों के लिए प्रथम किस्त और 13 हजार 22 आवासों के लिए दुसरी किस्त जारी हो चुकी है इनके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ RES, पीओ नरेगा एवं आवास टीम को निर्देशित की गया है। साथ ही छूटे हुए पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ प्रदान किए जाने के लिए वर्ष 2018 में तैयार किए गए आवास प्लस की सूची को नए मापदंड अनुसार संशोधित किया गया है। नए मापदंड के आधार पर सभी छूटे हुए पात्र परिवारों को आवास प्लस सूची में 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के अधिकारीगण एवं जनपद पंचायत के सीईओ तथा योजना के सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

सर्व या अन्य समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क, 9244049285

सबसे तेज और सटीक खबरों के लिए एवं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप मैं जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/Kd4ofeySpwoB5ftcW7g0aY


मौसम का बदला मिजाज, छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा संभाग के कई जिला में दूसरे दिन भी गरज, चमक के साथ हुआ बारिश एवं ओलावृष्टि…….

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ इन) – सरगुजा संभाग में भी दूसरे दिन कई जगहों पर हुई बारिश एवं ओलावृष्टि, मौसम के तापमान में कमी आई है / जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है, आसमान में घने में बादल छाए हुए थे, जिसे देख भारी-बारिश से संभावनाएं जताई जा रही थी, शुक्रवार कि दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी चलने लगी| कुछ देर बाद गरज -चमक के साथ आसमान में छाए बादल बरस पड़े | वही बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी, बे मौसम हुई इस बारिश से तापमान में गिरावट आई है |वही खेतों में लगे गेहूं टमाटर की फसलों को भी बारिश की वजह से नुकसान पहुंचा है, तेज गरज के साथ हुई बारिश के दौरान कई जगहों मे ओले भी गिरे है

देखे यह वीडियो

एक लाख समान के साथ प्रोफेशनल चोर गिरफ्तार……..लटोरी पुलिस ने की कार्यवाही

*सूरजपुर by. खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ ): – चौकी लटोरी क्षेत्र में गौठानों में लगे सौर ऊर्जा प्लेट एवं पंप की चोरी लगातार हो रही थी जिसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उमानि प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा तत्काल चोरों को पकडने एवं चोरी की सामान की बरामदगी हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन पर चौकी लटोरी के ग्राम पंचायत करसू में दिनांक 21मार्च को गौठान के पास कार से दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए गए जिन्हें पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम हेमसागर प्रजापति आत्मज मणिलाल प्रजापति उम्र 18 वर्ष निवासी शकलपुर सकरिया थाना भटगांव एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक से हाथ में सोलर प्लेट काटने का कटर एवं सोलर प्लेट का स्टाटर रखे थे जिस संबंध में पूछताछ करने पर स्टाटर को ग्राम करसु के गौठान से चोरी करना बताएं तथा अन्य चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 8 जनवरी को ग्राम गजाधरपुर निवासी ईश्वर राजवाड़े के खेत में लगे सोलर पंप को एवं ग्राम करवां के गांधी पार्क से 04 नगर सोलर प्लेट तथा ग्राम सकलपुर थाना भटगांव क्षेत्र के गौठान से 02 नग सोलर प्लेट चोरी करना बताएं तथा ग्राहक ना मिलने से सोलर प्लेट एवं सौर ऊर्जा मोटर पंप को ग्राम संबलपुर चंदौलीडाड में तथा शकलपुर सकरिया में छुपा कर रखने की बात बताई की मेमोरंडम कथन मुताबिक एक नग सौर ऊर्जा मोटर पंप 6 नग सोलर प्लेट तथा एक नग स्टार एवं बिजली कटर को आरोपियों से कुल कीमती 96 हजार रुपए का जप्त कर, विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी हेमसागर प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं विधि से संघर्षरत बालक को पारिवारिक पृष्ठभूमि तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, पिगल मिंज, भीख राम भगत, आरक्षक अंबिका सिंह, सोमनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, अनिल शर्मा, मनोज सिदार, भोला केरकेट्टा की सक्रिय भूमिका रही….

कार्य मे लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर नरेशपुर पंचायत सचिव निलंबित…..

**सूरजपुर 20 मार्च 2025/ हाईटेक न्यूज़ Abb.खेलसाय सिंह * जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नरेशपुर में 11 मार्च को प्रधामनमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनांतर्गत स्वीकृत आवासों का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर द्वारा किया गया, किन्तु ग्राम पंचायत नरेशपुर में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा सूचना प्राप्त होने के बावजूद ग्राम पंचायत में अनुपस्थित पाये गये।  ग्राम पंचायत में स्वीकृत आवासों की प्रगति भी संतोषजनक नहीं इस प्रकार ग्राम पंचायत के कार्यों में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के फलस्वरूप श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत नरेशपुर, जनपद पंचायत सूरजपुर को उपरोक्त कृत्य के लिए, छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित  किया गया है।

जिले मे पहला ऐसा केस है जहाँ पर एक साथ किसी महिला ने चार बच्चों को एक साथ दिया जन्म……..

छत्तीसगढ. हाईटेक न्यूज . धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के ग्राम कौहाबाहरा में रहने वाली…एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है…. यह जिले में ऐसा पहला केस हैं… जहां पर चार बच्चों के जन्म का मामला सामने आया है….आपको बता दे की धमतरी जिले के निजी अस्पताल उपाध्याय नर्सिंग होम में 15 मार्च को नगरी ब्लाक के 30 वर्षीय एक महिला प्रसूता ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है….चार बच्चों में एक लड़का तो वही तीन लड़कियों को महिला ने जन्म दिया है…..वही जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं…. वही निजी अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि उपाध्याय का कहना है…..कि जब महिला अस्पताल में आई थी…तभी उसके सोनोग्राफी रिपोर्ट को देखकर चार बच्चों का उन्हें पता चल गया था… वही प्रसूता महिला की निर्धारित समय से पहले 7 महीने में ही डिलीवरी हो गई. … वहीं जब महिला अस्पताल आई तब उसकी स्थिति सही नहीं थी…जिसे अस्पताल में एडमिट किया गया…और चारों बच्चों का जन्म ऑपरेशन के जरिए से हुआ… वही चारों बच्चे की वजन की बात की जाए तो…एक बच्चे का वजन 1 किलो 500 ग्राम, तो वहीं दूसरे बच्चे का वजन 1 किलो 300 ग्राम, इसके साथ ही तीसरे बच्चे का वजन 1 किलो 100 ग्राम तो वहीं चौथे बच्चे के वजन की बात की जाए तो 900 ग्राम बताया जा रहा है….फिलहाल डॉक्टर ने अभी चारों शिशुओ के इलाज के लिए अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट मे सी मैप पर रखा है. .. वही बच्चों के डॉक्टर और वहां मौजूद नर्स के द्वारा अच्छे से उनकी देखभाल की जा रही है….. वही प्रसूता महिला की बात की जाए तो वह अभी भी ऑब्जर्वेशन में है…क्योंकि समय से पहले महिला का डिलीवरी हुआ …जिससे महिला काफी कमजोर थी और थोड़ी-थोड़ी देर में महिला का बीपी डाउन हो रहा है…शरीर में सूजन की स्थिति भी बनी हुई है…जिसे सामान्य करने के लिए अभी इलाज जारी है….डॉक्टर ने बताया कि मां और बच्चे दोनों ही स्वस्थ हैं.. उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रखा जाएगा. ….. और स्थिति सामान्य होने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा ….. बाइट:- डॉ रश्मि उपाध्याय. ..

उपाध्याय नर्सिंग होम धमतरी निजी अस्पताल. .. वही इस मामले में चार बच्चों के पिता और बुआ नानी, दादी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए…बताया कि 5 साल से बच्चे को लेकर प्रयास किया जा रहा था…लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे…वही एक साथ उन्हें इतनी बड़ी खुशी मिल गई…कि उनके पास बोलने के लिए शब्द ही नहीं बचे… वही यह भी कहा कि परिवार में ऐसा पहली बार हुआ है…सभी आश्चर्य में है और बच्चों को और उनकी माता को देखने के लिए पहुंच रहे हैं….वही बच्चों के पिता ने कहा कि वह वह मजदूरी का कार्य करते है…और इसके अलावा घर में आए का कोई साधन नहीं है….वही शासन प्रशासन से आर्थिक मदद को लेकर भी गुहार परिजन लगा रहे हैं…..बच्चों के पिता का कहना है कि अगर एक बच्चा होता तो जैसे तैसे उसका पालन पोषण हो जाता….लेकिन यहां चार बच्चे एक साथ हो गए हैं…तो उन्हें पालन पोषण में तकलीफ होगी..जिसे लेकर शासन प्रशासन से मदद की उम्मीद परिजन कर रहे हैं …और वही डॉक्टर और नर्स का भी परिजनों ने धन्यवाद दिया…कि उनके वजह से आज मां और बच्चे सभी स्वस्थ हैं. …

होली पर रहेगी पुलिस कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, डीआईजी/ एसएसपी सूरजपुर ने होलिका दहन स्थलों का पहले से निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने दिए निर्देश | एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिलेवासियों को दी होली पर्व की शुभकामनाएं |

*सूरजपुर by. खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ ]* होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने, होलिका दहन के स्थलों का पहले से निरीक्षण, पुलिस फोर्स की तैनाती, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी व त्यौहारों पर प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग कराने को लेकर मंगलवार, 11 मार्च 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि होलिका दहन स्थलों का पहले से निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि जिन जगहों पर होलिका दहन होनी है उसके ऊपर बिजली का हाईटेंशन तार तो नहीं है अथवा रोड़ किनारे होलिका दहन तो नहीं की जा रही है यदि ऐसा है तो उन स्थानों को परिवर्तित कराए। यातायात नियमों का पालन नहीं करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, शराब का सेवन कर वाहन चलाने व ओव्हर स्पीडिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। होली त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, होलिका दहन के समय तथा होली पर्व पर प्रत्येक गांव में पुलिस की पेट्रोलिंग को लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर सख्ती से एक्शन लेने एवं क्षेत्र में आसूचना संकलन मजबूत करने के निर्देश दिए। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि त्यौहारों को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखी जावे, होली मनाने के बाद लोग नदी-तालाबों में नहाने के लिए जाते है जिसे ध्यान में रखते हुए गोताखोरों की तैनाती करवाई जावे, अग्निशमन दल से समन्वय रखने एवं व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर व जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।*पुलिस रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।*

होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने 500 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई है। यह फोर्स होलिका दहन तथा होली के दिन मुस्तैदी से क्षेत्र में ड्यूटी करेगी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखेगी और कार्यवाही करेगी। पर्व को लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर्याप्त संख्या में तैनात की गई है जो क्षेत्र में लगातार गश्त कर अपनी मौजदूगी बनाए रखेगी।*डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने जिलेवासियों को दी होली पर्व की शुभकामनाएं।*

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिलेवासियों को रंगों का पर्व होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरें की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाये। ज़बरदस्ती किसी भी व्यक्ति को रंग न लगाए, केमिकल युक्त पदार्थ का उपयोग न करें, यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहें और नदी तालाबों में नहाने के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें।