📰 दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाका, कई घायल — पुलिस ने मौतों की पुष्टि की

नई दिल्ली, सोमवार (10 नवंबर 2025):
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम अचानक हुए कार धमाके से राजधानी में सनसनी फैल गई। यह धमाका शाम करीब 6:52 बजे एक सिल्वर कलर की Hyundai i20 कार में हुआ, जो मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी थी। धमाके में आसपास के कई वाहन और दुकानों के शीशे चकनाचूर हो गए।

फायर ब्रिगेड और राहत कार्य

धमाका होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। सात फायर टेंडर तुरंत मौके पर भेजे गए और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एनआईए की टीमें भी स्थल पर पहुंची हैं। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है और मेट्रो स्टेशन के गेट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं।

जांच के कई पहलू — आतंकी या तकनीकी कारण?

फॉरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि धमाके की तीव्रता यह संकेत देती है कि कार में किसी विस्फोटक पदार्थ की मौजूदगी हो सकती है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि यह आतंकी हमला था या दुर्घटना।
एनआईए टीम धमाके के पीछे की संभावित साजिश, कार के मालिक और विस्फोटक की प्रकृति की जांच कर रही है।

घटना स्थल पर मचा हड़कंप

धमाके के समय आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि “अचानक एक तेज़ धमाका हुआ, फिर चारों ओर धुआं फैल गया और कई कारों में आग लग गई।”
कई राहगीर और स्थानीय दुकानदार घायल हो गए। पुलिस ने इलाके में ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है और भीड़ को हटाने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं।

सुरक्षा बढ़ाई गई, दिल्ली पुलिस अलर्ट पर

इस घटना के बाद पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को सख़्त कर दिया गया है। सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

आगामी धान खरीदी की तैयारी: प्रशासन ने की समीक्षा बैठक और प्रशिक्षण सत्र



सूरजपुर //08 नवंबर 2025 जिले में आगामी धान खरीदी कार्य को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर,खाद्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी, सहकारी बैंक के प्रतिनिधि, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी, आर.ए.ई.ओ. कृषि, पटवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान समितियों की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की गई और धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अवैध धान को जिले में आने से रोकने के लिए नियमित एवं सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संग्रहण केंद्रों की तैयारी, बारदाना की व्यवस्था  की तैयारी एवं परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान कलेक्टर ने खरीदी की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों के रकबा समर्पण के मामलों में कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए ।

इस दौरान सभी आरएईओ  को समितियों में डी सी एस सर्वे में धान रकबा के आंकड़े, एग्रीस्टेक पंजीयन किसानों की जानकारी, किसानों द्वारा लिए गए ऋणों की जानकारी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार किसानों को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिंदुवार ढंग से धान खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया ताकि बिना किसी समस्या के धान खरीदी किसानों से की जा सके और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान बताया गया कि धान खरीदी प्रक्रिया में टोकन तुंहर हाथ एप की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे।

अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 418 बोरी धान जप्त



सूरजपुर। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त की जा रही है।  इसी क्रम में आज चंदौरा स्थित राहुल गुप्ता किराना स्टोर से लगभग 250 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान को जप्त किया गया। वहीं ग्राम इंजानी नेवारीपारा, तहसील ओडगी क्षेत्र में भी राजस्व अमले द्वारा हरिप्रसाद (पुत्र रामकुमार), निवासी ग्राम खोड़ के पास भंडारित धान की जांच की गई। इस दौरान 168 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।  इस दौरान सुरेश कुमार आयाम पिता देवसाय के घर से 60 बोरी (लगभग 30 क्विंटल), बबई सिंह पिता जानसाय के घर से 54 बोरी (लगभग 30 क्विंटल) और शोभनाथ पिता धर्मसाय के घर से 54 बोरी (लगभग 30 क्विंटल) जब्त किया गया। इस कार्यवाही में कुल मिलाकर तीन पिकअप वाहनों में लगभग 90 क्विंटल धान जब्त किया गया।



उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान क्रय-विक्रय और भंडारण पर सख्त प्रतिबंध है। ऐसे मामलों में निरंतर निगरानी रखी जा रही है । जिले की सीमाओं पर भी लगातार निगरानी रखते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ पर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय नवापारा में किया गया आयोजन


Khelsay Singh*सूरजपुर/07 नवम्बर 2025/*   वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीएम श्री सेजेस नवापारा, सूरजपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक उद्बोधन का सीधा प्रसारण स्मार्ट पैनल के माध्यम से देखा, जिसे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साह, उल्लास और गौरव के साथ अनुभव किया।
   कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, सृजनशीलता और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करने हेतु चित्रकला, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा सहायक संचालक श्री रविन्द्र सिंहदेव, प्राचार्य श्री मनोज कुमार झा और समस्त स्टाफ की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
    कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “वंदे मातरम् गीत केवल एक राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की आत्मा और एकता का प्रतीक है।” कार्यक्रम में 520 विद्यार्थियों एवं 36 शिक्षकों की उपस्थिति रही।