स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय भुवनेश्वरपुर में प्रवेश हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित
सूरजपुर/11 जुलाई 2025/* स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय भुवनेश्वरपुर वर्ष 2025-26 में प्रवेश हेतु चयनित आवेदकों के प्रवेश नहीं लेने एवं सीट रिक्त होने पर कक्षा-01ली, 02री, 03री, 04थी, 05वी, 06वी, 07वी, 08वी, 09वी, 10वी में रिक्त हुए सीट के विरूद्ध ऑनलाईन आवेदन नहीं होने की स्थिति में ऑफलाईन माध्यम से आवेदन पुनः आमंत्रित किए गये हैं, जिसके लिए आवेदन की अंतिम 15 जुलाई तक निर्धारित किया गया हैं। आवेदन फार्म जमा करने का समय 06ः00 से 11.00 बजे तक रहेगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात आवेदन करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
नोटः कक्षा 01ली में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 05 वर्ष 06 माह से 06 वर्ष 06 माह के मध्य होनी चाहिए।

