लाखों के गबन मामले में  पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएस सिंह और उनके चार सहयोगियों के ऊपर हुई FIR दर्ज…

खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ /छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में लाखों रुपये की गड़बड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) आर.एस. सिंह,

लिपिक सहायक वर्ग-2 जेम्स कुजूर सहित स्वास्थ्य विभाग के पांच कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई वर्तमान CMHO की शिकायत के आधार पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने की है।

मामला जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, पूर्व CMHO के कार्यकाल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट का कार्य कराया गया था, जिसके लिए लगभग 84 लाख रुपये का भुगतान किया गया। लेकिन यह भुगतान धोखाधड़ीपूर्वक एक अन्य फर्म को कर दिया गया, जो कार्य के लिए अधिकृत नहीं थी। इस गड़बड़ी का खुलासा होने पर वर्तमान CMHO ने मामले की जांच कराई और कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज की।

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व CMHO आर.एस. सिंह, जेम्स कुजूर और तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर कड़ा रोष जताया है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यों में इस तरह की धोखाधड़ी न केवल जनता के साथ विश्वासघात है, बल्कि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग भी है।पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *