राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भर्ती परीक्षा की मेरिट सूची जारी, जल्द होगी परीक्षा की समय-सारणी घोषित

🖊️ संपादक: खेलसाय सिंह/सूरजपुर/01 अगस्त 2025/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत सूरजपुर जिले में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले में NHM के अंतर्गत कुल 28 विभिन्न पदों के लिए 96 रिक्तियों पर नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित एवं कौशल परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार कर ली गई है।यह मेरिट सूची जिला सूरजपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने नाम की जांच कर सकते हैं।

विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि लिखित एवं कौशल परीक्षा की समय-सारणी अभी तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही एनआईसी पोर्टल पर पृथक रूप से प्रकाशित किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किए जाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय-समय पर वेबसाइट का अवलोकन करते रहें ताकि उन्हें आगामी प्रक्रिया की अद्यतन जानकारी मिलती रहे।

🔗 वेबसाइट: www.surajpur.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *