HomeNewsप्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, कड़ाई से लागू होंगे व्यापमं...

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, कड़ाई से लागू होंगे व्यापमं के दिशा-निर्देश…

सूरजपुर, 2 अगस्त 2025छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं), रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आगामी 3 अगस्त (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी। सूरजपुर जिले में 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1641 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

🔸 कलेक्टर एस. जयवर्धन और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर

ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को समस्त तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

🔶 परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य दिशा-निर्देश

• परीक्षा केंद्र में सुबह 9:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य।• सुबह 10:30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा।

• परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बाँह के कपड़े और चप्पल पहनकर ही आएं।

• धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को पूर्व रिपोर्टिंग करनी होगी।

• गहने, मोबाइल, पर्स, बेल्ट, घड़ी, टोपी, स्कार्फ या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रवेश वर्जित रहेगा।

• नियम उल्लंघन या नकल पर अभ्यर्थिता रद्द कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

🔶 परीक्षा केंद्रों की निगरानी व्यवस्था

• सभी केंद्रों पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा जैमर लगाए जाएंगे।

• हर केंद्र में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी की तैनाती सुनिश्चित।

• महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही ली जाएगी।

• केंद्रों में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी।• स्टाफ को प्रशिक्षण व पर्यवेक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

📌 कलेक्टर ने दिया सख्त निर्देश

सभी केंद्रों पर सुरक्षा, अनुशासन और निगरानी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों से अपील है कि वे निर्धारित समय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचे और व्यापमं के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments