जिले के 2456 परिवारों का आवास होगा निरस्त, 24 जून तक जिला पंचायत में कर सकते है दावा आपत्ति…



सीईओ जिला पंचायत द्वारा  पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का किया गया समीक्षा

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में पीएम आवास योजना ग्रामीण की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उक्त परिपालन में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू की अध्यक्षता में इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वीकृति के लिए शेष बचे आवासों को जल्द स्वीकृति का कार्य पूर्ण करते हुए, कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2016- 23 तक के आवासों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसमें विगत 2016-23 तक के कुल 37568 स्वीकृत आवासों में से 35732 (95%) आवास पूर्ण हो चुके है। इसी क्रम में 2024-25 में स्वीकृत हुए 31494 आवासों में से 8984 (29%) पूर्ण कर लिए गए है शेष प्रगतिरत है। किसी भी हितग्राही का राशि कार्य पूर्ण करने के बाद लंबित न रहे। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् स्वीकृति 633 आवासहीन परिवारों में से 87 परिवारों ने आवास पूर्ण कर लिए है। पीएम आवास के तहत् अभिसरण से मिलने वाले 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान को समय पर जारी करने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत कार्यों पर फोकस कर पूर्ण करने पर ध्यान दीजिए। जनपद पंचायत सूरजपुर के मसिरा में आरसेटी के माध्यम से मेसन प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है उक्त कार्य के लिए बीपीएम को नोडल नियुक्त किया गया है एवं अन्य जनपदों से भी जानकारी चाही गई है।ताकि बड़े लक्ष्य वाले ग्राम पंचायतों में मेसन की कमी ना हो। इसके अतिरिक्त आवास  प्लस 2.0 के माध्यम से हुए सर्वे के अंतर्गत होने वाली कार्यवाही को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी फील्ड स्टाफ के अमले को शासन के निर्देशों का पालन करने के सम्बन्ध में आदेशित किया गया। हितग्राहियों को योजना की समस्त जानकारी देना, स्वयं के व्यय से आवास में रैन वाटर हार्वेस्टिंग का स्ट्रक्चर तैयार कराने के लिए प्रेरित करना, प्रत्येक आवास में एक फलदार वृक्ष लगाने के प्रति प्रोत्साहित करने जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

जिले के फील्ड स्टाफ जिनकी साप्ताहिक प्रगति 15 आवास पूर्णता से कम है उनकी हुई समीक्षा_

सभी पीएम आवास के काम को गंभीरता पूर्वक करें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आगामी सप्ताह के लिए पूर्णता का न्यूनतम लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले के लिए पुनः बैठक आयोजित की जाएगी।
उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, एसडीओ आरईएस, पीएम आवास एवं मनरेगा की जिले व जनपद की पूरी टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *