छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 2450km पैदल पदयात्रा कर साय सरकार को सौंपेंगे ज्ञापन

By. सूरजपुर,खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ इन) छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन द्वारा अपने मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के बॉर्डर मनेंद्रगढ़ से चलकर सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से रायपुर CM हाउस तक लगभग 2450 km कि यह पदयात्रा है जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त वाहन चालक द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर इस पैदल यात्रा को निकाला गया है, यह पैदल यात्रा 25/02/2025 से अपने मांग पत्रों को लेकर19/03/2025 को सीएम हाउस पहुंच कर अपने मांगों का ज्ञापन शोपेंगे |

यह है इनके प्रमुख मांगे

  1. 1.ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड की स्थापना
  2. 2. ड्राइवर आयोग की स्थापना
  3. 3.ड्राइवर दिवस

इसी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के समस्त ड्राइवर वाहन चालक द्वारा पैदल मार्च कर सड़क सुरक्षा एवं शराब ना पीकर वाहन चलने की अपील करते हुए यह यात्रा निकाला गया है जिसमें छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सेन एवं समस्त पदाधिकारी द्वारा यह यात्रा को निकाला गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *