रायपुर/02 अगस्त 2025छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा सूरजपुर जिले के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
🔸 यह स्थिति दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण उत्पन्न हो रही है, जिससे इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में 115.6 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की जा सकती है।
🔶 प्रभावित जिलों में प्रशासन सतर्क
• मौसम विभाग के अलर्ट के बाद संबंधित जिलों के कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
• निचले इलाकों में जलभराव और नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई गई है।
• जिला प्रशासन ने बचाव दलों को अलर्ट मोड में रखा है और आपात संपर्क नंबरों को सक्रिय किया गया है।
🔶 क्या कहता है मौसम विभाग?
• मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों तक गहरे बादलों का डेरा बना रहेगा।
• गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
• इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है, जिससे नागरिकों को सावधानी बरतने की
🔶 नागरिकों के लिए आवश्यक सतर्कता
📌 आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
• जिला नियंत्रण कक्ष (सूरजपुर): 07775-123456• जिला आपदा प्रबंधन बल (कोरिया): 07776-654321• हेल्पलाइन (24×7): 112