ग्राम करवां के वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर हुई कार्यवाही…



सूरजपुर/30 मई 2025/*   वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कमल के निर्देशानुसार,  वनपरीक्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में सर्किल कसकेला बीट कसकेला के कक्ष क्रमांक पी1713 ग्राम करवां के वनभूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के उद्देश्य से प्याऊ घड़ा रखकर कब्जा किया जा रहा था।

जिससे सर्किल कसकेला मय स्टाप एवं पुलिस स्टाप के द्वारा बेदखल किया गया। अतिक्रमक लतिक को भविष्य में ऐसा नहीं करने की समझाइश दिया गया। साथ ही पूर्व से ठेला स्थापित कर अण्डा चना दुकान संचालन कर रहे अतिक्रमण सतेंद्र एवं रामविलास करवां का झाला हटाया गया। स्थापित ठेला को हटाने हेतु नोटिस तामील किया गया था। जिसमें समय अवधि में नहीं हटाने पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *