*कृषक बंधु सहकारी समिति में जाकर किसान क्रेडिट के माध्यम से उर्वरक एवं धान बीज का उठाव करें सुनिश्चित*
सूरजपुर 02 मई 2025/ खरीफ मौसम 2025-26 हेतु जिले के कृषक बंधुओं के लिए बीज एवं उर्वरकों की आवश्यकता को देखते हुए सहकारी समिति में उर्वरकों एवं बीजों का अग्रिम भण्डारण व उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है, जिले अंतर्गत सभी सहकारी समेतियों में अभी तक संशोधित / उन्नत किस्म के धान
बीज का 4495.50 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 900 क्विंटल भण्डारण किया गया है तथा उर्वरक अंतर्गत
26360 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 4115 मिट्रिक टन भण्डारण किया गया है।जिसका वितरण कृषक बंधुओं को कराया जा रहा है। जिला प्रशासन की
जिले के समस्त कृषक बंधुओं से अपील है कि जल्द से जल्द अपने नजदीकी सहकारी समिति में जाकर किसान क्रेडिट के माध्यम से उर्वरक एवं धान बीज का अग्रिम उठाव सुनिश्चित करें ताकि खेती के समय सुनिश्चित रहें। साथ ही किसान भाई अधिक से अधिक धान की संशोधित या उन्नत किस्म को अपना कर भूमि की उर्वरा शक्ति को बचाने में
सहयोग प्रदान करें।

