खेलसाय सिंह /सूरजपुर/30 अगस्त 2025।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में खेल दिवस पर जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ग्राउंड पर्री में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट 11, पुलिस 11 और राजस्व 11 की टीमों ने हिस्सा लिया।
पहला मुकाबला कलेक्ट्रेट 11 और पुलिस 11 के बीच 10-10 ओवर का खेला गया। कलेक्ट्रेट टीम ने कलेक्टर, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित अधिकारियों और कर्मचारियों के शानदार प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में 99 रन बनाए। जवाब में पुलिस 11 की टीम 70 रन ही बना सकी और कलेक्ट्रेट 11 ने यह मैच जीत लिया।
दूसरा मैच पुलिस 11 और राजस्व 11 के बीच हुआ। राजस्व 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए। इसके जवाब में पुलिस 11 की टीम ने 83 रन बनाकर जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में भी कलेक्ट्रेट 11 और पुलिस 11 के बीच 5-5 ओवर का रोमांचक मैच खेला गया। कलेक्ट्रेट 11 ने पहले बल्लेबाजी कर 18 रन बनाए। जवाब में पुलिस 11 की टीम 15 रन ही बना पाई और इस प्रकार महिला वर्ग का मैच भी कलेक्ट्रेट 11 के नाम रहा।
गौरतलब है कि मेजर ध्यानचंद की स्मृति में जिले भर में 29 अगस्त से ही खेलकूद गतिविधियों की शुरुआत कर दी गई है। क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कबड्डी और अन्य खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है।