कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया प्रतापपुर क्षेत्र का दौरा, जनसमस्याओं को सुना और दिए आवश्यक निर्देश…



सूरजपुर, 02 जुलाई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने आज तहसील प्रतापपुर के ग्राम खड़गवांकला का दौरा कर वहां चल रही विकास गतिविधियों एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) भवन का निरीक्षण किया एवं पंचायत भवन में आयोजित बैठक में ग्रामीणों से संवाद कर खाद, बीज एवं राशन वितरण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर एवं सीईओ ने स्थानीय राशन दुकानों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जगन्नाथपुर पंचायत भवन में भी उन्होंने बैठक लेकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

खड़गवांकला के प्राथमिक एवं हायर सेकंडरी स्कूलों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत कर पिछले सत्र के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति नियमित बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक आश्रम प्रतापपुर एवं कृषि महाविद्यालय कोडाकूपारा में भवन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।



दौरे के दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्रों खड़गवांकला एवं कनक नगर के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।इसके अलावा कनक नगर पंचायत भवन में बैठक लेकर ग्रामीणों से उनकी आवश्यकताओं और मांगों पर चर्चा की गई तथा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम प्रतापपुर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारीगण उपस्थित थे।

AI अपडेट्स बटन AI (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस) टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स से जुड़ी सबसे तेज अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *