अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 418 बोरी धान जप्त
सूरजपुर। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त की जा रही है। इसी क्रम में आज चंदौरा स्थित राहुल गुप्ता किराना स्टोर से लगभग 250 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान को जप्त किया गया। वहीं ग्राम इंजानी नेवारीपारा, तहसील ओडगी क्षेत्र में भी राजस्व अमले द्वारा हरिप्रसाद (पुत्र रामकुमार), निवासी ग्राम खोड़ के पास भंडारित धान की जांच की गई। इस दौरान 168 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। इस दौरान सुरेश कुमार आयाम पिता देवसाय के घर से 60 बोरी (लगभग 30 क्विंटल), बबई सिंह पिता जानसाय के घर से 54 बोरी (लगभग 30 क्विंटल) और शोभनाथ पिता धर्मसाय के घर से 54 बोरी (लगभग 30 क्विंटल) जब्त किया गया। इस कार्यवाही में कुल मिलाकर तीन पिकअप वाहनों में लगभग 90 क्विंटल धान जब्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान क्रय-विक्रय और भंडारण पर सख्त प्रतिबंध है। ऐसे मामलों में निरंतर निगरानी रखी जा रही है । जिले की सीमाओं पर भी लगातार निगरानी रखते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


