अवैध खनिज परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, भैयाथान क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई कर 13 प्रकरण दर्ज…



खेलसाय सिंह /सूरजपुर/20 मई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार आज खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भैयाथान क्षेत्र के समौली, कुस्मुसी, करौटी एवं बसदेई ग्रामों में अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 13 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 07 रेत, 05 मिट्टी (ईंट) तथा 01 गिट्टी से संबंधित प्रकरण शामिल हैं।

अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों को पुलिस थाना झिलमिली एवं पुलिस चौकी बसदेई में सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है। संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप्रैल-मई 2025 माह में अब तक कुल 45 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जो प्रशासन की सतत निगरानी और कार्रवाई का परिणाम है। इस सम्बन्ध में भविष्य में भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स सक्रिय रूप से कार्य करे। उन्होंने कहा कि खनिज राजस्व की हानि रोकना शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि स्वीकृत खदानों का संचालन पर्यावरणीय स्वीकृति में निर्धारित मात्रा के अनुरूप विधिसम्मत रूप से किया जाए तथा खनिज राजस्व की समय पर वसूली सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खनन और परिवहन केवल स्वीकृत खदानों से ही हो तथा अवैध स्त्रोतों से होने वाली आपूर्ति पर कठोर कार्रवाई की जाए।https://whatsapp.com/channel/0029VbB1FPY0lwgsAKXijt1k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *